रामनगर/बिहार
पूर्व मुख्यमंत्री व रेलमंत्री स्व. पं. केदार पांडेय का जीवनकाल अपने आप में बेहद सराहनीय रहा। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी उनकों लोगों से काफी लगाव था। उक्त बातें रामनगर प्रखंड के तौलाहा गांव में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री जयंती समारोह के दौरान वक्ताओं ने कही। सोमवार को राज्य और देश के कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित रहे पं. केदार पांडेय को उनकी 104 वी जयंती समारोह पर उनके परिजनों और लोगों ने याद किया । इसको लेकर उनके पैतृक निवास रामनगर के तौलाहा गांव में एक समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उनके छोटे पुत्र प्रमोद पांडेय उनकी पत्नी विभा पांडेय इस लोकसभा चुनाव में वाल्मीकिनगर से उम्मीदवार रहे उनके पौत्र शाश्वत केदार शामिल रहे। जहां कई गणमान्यों की मौजूदगी रही। इनमें राय चंद्रभूषण शर्मा, प्रसिद्द चिकित्सक ड़ॉ किरण शंकर झा , समाजसेवी हेमराज बैठा, किसान अवधेश पांडेय तथा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो.सानी ने किया। इसमें मंच का संचालन भोला पांडेय ने किया। इन सभी ने उनके जीवन की उपलब्धियों की प्रशंसा की गईं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी और स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता गिरीन्द्र किशोर द्विवेदी, धीरज पांडेय, रामशंकर यादव, हरेंद्र किशोर दुबे,विपुल कुमार पांडेय, अनिरुद्ध पटेल पारस पटेल, मदन तिवारी, शिक्षक गुलाब पटेल आदि शामिल रहे।