कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट
कटिहार आजमनगर प्रखंड के पिंढाल गाँव मे ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत उदघाटन राजवंशी कल्याण परिषद कटिहार के जिला अध्यक्ष आदरणीय अजय सिंह “बोसन “,जगन्नाथ दास संयुक्त रुप से किया गया। इसमे मुख्य अतिथि राजवंशी कल्याण परिषद के युवा समाजसेवी यमुना सिंह राजवंशी भी उपस्थित हुए, इसने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आधुनिक युग में सभी लोगों का बैंक से कनैक्शन सुनिश्चित हो ओर ग्रामीण को इस केंद्र से सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह पप्पू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह, कमल सिंह, विक्रम सिंह, विरमल सिंह गणेश सिंह, कार्तिक सिंह, पंकज सिंह, कंचन कुमार, बासुदेव सिंह, पननू सिंह, बदरीनाथ सिंह, राहुल साह सिंह,ई0अमित कुमार,मुन्ना साह,फनसु सिंह,ग्राहक सेवा केंद्र के संयोजक मेघनाथ सिंह और भी कई गणमान्य उपस्थित थे।