रिपोर्ट -बिप्लव कुमार
गया/ कांग्रेस पार्टी के तत्वधान में गया समाहरणालय के समीप कांग्रेसपार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के द्वारा गया समाहरणालय के समीप सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुतला दहन किया। लोकसभा में एनआरसी बिल को पेश किया गया है उसी को विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गया समाहरणालय के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुतला फूंका।
इस संदर्भ में गया जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया गया है। नागरिकता बिल संसद भवन में पेश किया गया है,इसी के विरोध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा सभी जिला मुख्यालय से धरना प्रदर्शन व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है आज गया जिला कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में मैं पुतला दहन के माध्यम से केंद्र सरकार को आगाह करना चाहता हैं, कि भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ करना बंद करें और जो नागरिकता संशोधन बिल पेश किया है उसे वापस ले
अगर केंद्र सरकार नागरिकता बिल वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस पार्टी प्रखंड स्तर से लेकर सड़क से सदन तक के आंदोलन करेगी ।