रोहतास/बिहार
दफादार चौकीदार की मांगों को सरकार द्वारा बिलम्ब किए जाने पर बुधवार को सासाराम के रौजा पार्क मे एक सभा हुई ।राज्या सरकार द्वारा वर्षों पूर्व दिया गया आदेश की टाइम बाउंड प्रमोशन के आधार पर वेतन में वृद्धि हो विलंब होने पर दफेदार चौकीदारों ने आक्रोश जताया ।अध्यक्षता समन्वय सभा के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि एसीपी एरियर के साथ दिलाने, रिटायर दफादार चौकीदारों का बकाया एसीपी एरियर उनके आश्रितो को पेंशन में कम भुगतान की भरपाई के साथ उनके आश्रितों की नियुक्ति आदेश सरकार से जारी करवाई जाएगी ।अब तक हुए बिलम्ब पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नीतीश सरकार ने चौकीदारी प्रथा में जो संशोधन कर डीएम के बजाय एसपी के अधीन किए जाने का दफादार चौकीदार समन्वय सभा समर्थन व स्वागत किया है। दफेदार चौकीदारों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बनने मैं 30 वर्ष पूरा होने पर विशाल कार्यक्रम सभा पटना में आयोजित करेगी। जिसमें दफादार चौकीदारों के मसीहा डॉ जगन्नाथ मिश्रा के योगदान के प्रति आभार प्रकट किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संकल्प लेकर कार्यरत दफादार चौकीदार सेवानिवृत्त एवं उनके आश्रितों के समस्याओं पर अलग-अलग मंच का गठन कर सरकार से मांग की जाएगी ।बिहार के सभी जिला थाना के प्रतिनिधियों का 30 दिसंबर कदम कुआं में बैठक होगी। जिला संयोजक लक्ष्मी पासवान थाना बड्डी,1 सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार का फ्रंट का संयोजक चौक माल पासवान एवं आश्रितों के फ्रंट का संयोजक उपेंद्र पासवान शिवसागर थाना बनाए गए हैं।
previous post