मसौढ़ी
दलित कल्याण समिति मसौढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड धनरूआ के पंचायत व गाँव कोसूत में रोटरी क्लब द्वारा आर सी0 सी0 कल्याण केन्द्र के तहत महिलाओं के स्वावलम्बन हेतू महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उदघाटन रोटरी क्लब पटना के प्रो0नीना कुमार, नम्रता सिंह, वी सी श्रीवास्तव और रमेशचन्द्र जी के संयुक्त द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसका नेतृत्व धर्मेन्द्र कुमार रंगकर्मी ने किया। विषय प्रवेश करते हुए प्रो0नीना कुमार जी ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने होंगे तभी बच्चों का सही शिक्षा और सुव्यवस्थित परिवार चलेगा।जिन्हे प्रशिक्षित कर महिलाओं को स्वावलम्बन बनाने को लेकर रोटरी: कृतसंकल्पित है।साथ ही पूरे मसौढी अनुमंडल में महिलाओं और युवतियों को व्यवसायिक प्रशिक्षित कर रोजगार के प्रति प्रेरित करना है।इस अभियान को कार्यान्वयन करने में जागो दलित कल्याण समिति मसौढ़ी के सदस्यों में संजीव चौधरी साधना पाण्डेय रामबाबू दास सुषमा देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।