ETV News 24
Other

मुजफ्फरपुर में पैक्स चुनाव का दूसरा चरण समाप्त

पीयूष पुष्कर मुजफ्फरपुर

पैक्स निर्वाचन -2019के अंतर्गत द्वितीय चरण में जिले के औराई ,कटरा,गायघाट प्रखण्डो के विभिन्न पैक्सों में शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न हुआ। द्वितीय चरण मेंoverall 59.52% प्रतिशत मतदान हुआ।कटरा प्रखंड में 21पैक्सों में निर्वाचन हुआ। कुल 22 भवनों में 55 बूथों पर मतदान हुआ।कटरा में 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।वही गायघाट प्रखंड के 38 पैक्सों में चुनाव संम्पन्न हुआ। 82 बूथों पर मत गिराए गए। जबकिं गायघाट में कुल 54.75 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग प्रक्रिया में अपनी हिस्सेदारी निभाई। वही औराई प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 61.81 रहा।र्इस तरह से द्वितीय चरण में तीन प्रखण्डो के कुल 84 लोकेशन में 188 बूथों पर मतदान सम्पन्न हुआ।द्वितीय चरण में अध्यक्ष पद के लिए कुल 199 एवं प्रबन्धकारिणी के विभिन्न पदों के लिये 213 उम्मीदवार मैदान में थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रतीनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट सतत भ्रमणशील रहे एवं मुस्तैदी से अपने कार्यो का निर्वहन करते नजर आए। स्वयं जिलाधिकारी द्वारा मोनेटरिंग की जाती रही एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया जाता रहा। ।सुरक्षा के माकुल प्रबंध किए गए थे।

Related posts

31 जनवरी को रिलीज होगी वीरों के वीर मुंबई और बिहार में

admin

जाप के जिलाध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा

admin

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत पूसा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने नेतृत्व

admin

Leave a Comment