मिथुन संवाददाता नालंदा
नालंदा में महागठबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से रालोसपा के आलाकमान उपेंद्र कुशवाहा में सोनू कुशवाहा को नालंदा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। मनोनयन के बाद दिल्ली से बिहार शरीफ पहुंचे सोनू कुशवाहा का कार्यकर्ताओं बिहारशरीफ के रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया ।इस मौके पर सोनू कुशवाहा ने कहा कि इस बार का विधानसभा और लोकसभा चुनाव महागठबंधन मजबूती के साथ लड़ेगा और नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है इसलिए यहां सीधा मुकाबला नीतीश कुमार से होगा । उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी आलाकमान में मुझे सौंपा है और अब से पार्टी को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि नालंदा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हमारे प्रत्याशी गठबंधन के साथ पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने न केवल उनका स्वागत फूल मालाओं से किया बल्कि उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद सोनू कुशवाहा जिंदाबाद के नारे भी लगाए रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद बाइक का काफिला उनकी अगवानी करता हुआ पार्टी कार्यालय पहुंचा।