ETV News 24
Other

थरूहट के युवक युवितयों को ड्राइविग लाइसेंस बनाने के लिए मेडिकल शिविर हुआ आयोजन।

बगहा दो प्रखंड के सभागार परिसर में बुधवार को समेकित थरूहट विकास अभिकरण के तहत अनुसूचित जाती -जनजाति के युवक -युवतियों को ड्राइविग लाइंसेंस बनाने के लिए मेडिकल कैंप आयोजित हुई। आयोजित कैंप में 121 युवक युवतियों में से 42 अभ्यर्थियों के कागजात जांच करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शारीरिक जांच किया गया।तपश्चात कार्यपालक सहायकों द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन एवं जांच की करवाई का सतत अनुश्रवण किया गया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि बगहा दो प्रखंड के थरुहट विकास परियोजना अन्तर्गत 42 अनुसूचित जनजाति के युवा युवतियों के प्रमाण पत्र एवं ब्लड ग्रुप आदि जांच किये गए ।शेष अभ्यर्थियों को अगले तिथि में बुलाया गया।

Related posts

मसौढ़ी में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में कृष्णा गुरुकुल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

admin

होली शबे बारात में आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने का किया अपील – किरण देव यादव

ETV News 24

कोरोना युद्ध में स्वयंसेवी संस्था सुमन ने मास्क वितरण किया

admin

Leave a Comment