ETV News 24
Other

आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया मोबाइल प्रशिक्षण

अरवल से निशान्त मिश्रा की रिपोर्ट

अरवल जिला के कुर्था प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल का प्रशिक्षण दिया गया इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास प्रयोजना पदाधिकारी राजेश कुमार बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक मोबाइल कैश प्रशिक्षण दिया जायेगा वहीं उन्होंने कहा कि 138 सेविकाओं को नेशनल न्यूट्रिशन मिशन के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस मोबाइल के द्वारा बच्चों के उपस्थिति पोषाहार संबंधी टी एच आर संबंधित गृह भ्रमण के को  पारदर्शिता हेतु मोबाइल के द्वारा समाज कल्याण संस्थान करेगी उन्होंने कहा कि मोबाइल खर्च के लिए प्रतिमाह 200 रुपया दिया जाएगा वही मोबाइल प्रशिक्षण देने के लिए आंगनवाड़ी सेविका सेविका मंजू कुमारी रागिनी कुमारी रंजीत कुमार प्रखंड प्रबंधक डी आर यू  द्वारा मोबाइल ट्रेनिंग दी गई इस मौके पर सेविका बबीता कुमारी सरोज कुमारी अंजू कुमारी सुहानी कुमारी चंद्रकांति कुमारी विभा कुमारी समेत काफी संख्या में सेविका मौजूद थे

Related posts

समस्तीपुर:- इतिहास मोड़ने की लडाई है- वली रहमानी

admin

मामूली विवाद को लेकर चली लाठी ठंडे व कुल्हाड़ी जिसमें हास्पितल मे इलाज के दौड़ान महिला की हुई मौत

admin

मां यक्षिणी भवानी का प्रसाद दाएं हाथ में ही लेते हैं भक्त जन —सुनील कुमार

admin

Leave a Comment