ETV News 24
Other

रहुई,सरेमरा,अस्थावां, बिहार शरीफ प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव संपन्न

नालंदा से राकेश की रिपोर्ट

नालंदा जिले के सरमेरा अस्थामा हुई और बिहार शरीफ प्रखंड में पैक्स चुनाव संपन्न होने के बाद आज मतगणना का दिन था। मतगणना को लेकर सुबह से ही चारों प्रखंडों में बेरीगेटिंग कर सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। दिन चढ़ते ही मतगणना में गर्मी आई।जिसके बाद उमीदवारों के जीत और हार के फैसले की घड़ी आ गयी। रहुई प्रखंड के इमामगंज पंचायत यादव अपने प्रतिद्वंदी राजेश कुमार को लगभग 400 वोटों से भारी जीत हासिल की। वही उतरनामा पंचायत से पैक्स उमीदवार सरयुग प्रसाद,पैठना पंचायत से आशीष रंजन ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की। पैठना पंचायत से आशीष रंजन ने इस बार जीत की हैट्रिक लगाई है। अगर रहुई के अम्बा पंचायत की बात की जाय तो अम्बा पंचायत जो शुरू से चर्चा में रहा क्योंकि यहां राजद और जदयू की लड़ाई थी।वर्तमान मुखिया पति राजद से है और चप्पू सिंह जदयू से है। जिसमे जीवेश मुखिया की पत्नी व पैक्स उमीदवार आदित्य प्रतिभा सिन्हा ने अपने निक़टतम प्रतिद्वंदी जदयू नेता चप्पू सिंह को 24 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। इस मौके पर इमामगंज पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष विक्कू यादव ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि पूरी इमामगंज पंचायत के जनता की जीत है। जिन्होंने हमें जिताने के लिए रात दिन कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा कि निरन्तर पंचायत का चहुमुखी विकास किया है। हमने पूरी ताकत के साथ जागरूकता अभियान चलाने का काम किया किसानों को उनका हक दिलाने का काम किया है। जनता को नीचे की स्तर से लेकर ऊपर के स्तर तक उठाने का काम किया है।

Related posts

बेतिया जिला की खास खबरें,30/12/2019

admin

समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र में हुए हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी एवं बढ़ते अपराध पर रोक के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

admin

मकर संक्रांति के अवसर भाजपा कार्यकर्ताओं के दही चूड़ा का भोज का कार्यक्रम

admin

Leave a Comment