नालंदा से राकेश की रिपोर्ट
नालंदा:–जिले में महज 24 घंटों के अंदर ही दहेज के खातिर विवाहिता की हत्या हो जाना सीएम नीतीश कुमार के द्वारा दहेजबन्दी की बातों को खोखला साबित कर रहा है। ताजा मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र इलाके के सत्यारगंज की है यहां दहेज के दानवों ने अपने कुरुर्ता की प्रकाष्ठा को पार करते हुए विवाहिता की गला दबाकर उसकी हत्या कर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया और मौके से सभी ससुराल वाले फरार हो गए। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि जुलाई 2017 में ही तेजप्रताप नगर निवासी कुमारी स्वेता की शादी इस्लामपुर के देवेंद्र नाथ सिंह के पुत्र सौरभ कुमार से हुई थी। शादी के वक्त परिजनों के द्वारा दहेज के रूप में बहुत कुछ दिया गया था। शुरू से ही ससुराल वालों का लालच कम नहीं हुआ क्योंकि लड़की के पिता सरकारी शिक्षक है इसलिए इन लोगों की नजर विवाहिता के रुपयों पर थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन थोड़ा वक्त बीत जाने के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता के परिवार वालों से दहेज के रूप में रूप में 10 लाख की मांग करने लगा, नहीं देने पर विवाहिता के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। अंततः कल ससुराल वालों ने मिलकर पहले तो विवाहिता को पीट-पीटकर अधमरा किया फिर उसी गला दवाई और उसे फांसी के फंदे से लटका कर वहां से फरार हो गए। फिलहाल इस मामले में इस्लामपुर थाना क्षेत्र में पति समेत छह लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दी है और मामले की छानबीन में जुट गई है।