ETV News 24
Other

शराब पीते पकड़े गए अभियुक्त को 3 माह की कैद


रोहतास/बिहार
शराब पीने से जुड़े एक मामले में एडीजे दो विशेष न्यायाधीश एक्साइज एक्ट हेमंत कुमार त्रिपाठी के न्यायालय ने आरोपी शराबी को 3 माह कैद या ₹50 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। आर्थिक जुर्माना नहीं जमा करने पर आरोपी को 3 माह की कैद होगी। यह मामला सासाराम नगर थाना क्षेत्र के किला मोहल्ला निवासी फिरोज को सजा सुनाई गई है। फिरोज को शराब पीने के जुर्म में पुलिस ने नगर क्षेत्र के कादिरगंज मोड़ से गिरफ्तार किया था।

Related posts

रहुई,सरेमरा,अस्थावां, बिहार शरीफ प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव संपन्न

admin

पिकप वैन की चपेट में आने से बच्चे की मौत

admin

पूर्व उप सरपंच ने ग्यारह गरीब असहायो के बीच बांटे खाद्य सामग्री

admin

Leave a Comment