ETV News 24
Other

शराब पीते पकड़े गए अभियुक्त को 3 माह की कैद


रोहतास/बिहार
शराब पीने से जुड़े एक मामले में एडीजे दो विशेष न्यायाधीश एक्साइज एक्ट हेमंत कुमार त्रिपाठी के न्यायालय ने आरोपी शराबी को 3 माह कैद या ₹50 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। आर्थिक जुर्माना नहीं जमा करने पर आरोपी को 3 माह की कैद होगी। यह मामला सासाराम नगर थाना क्षेत्र के किला मोहल्ला निवासी फिरोज को सजा सुनाई गई है। फिरोज को शराब पीने के जुर्म में पुलिस ने नगर क्षेत्र के कादिरगंज मोड़ से गिरफ्तार किया था।

Related posts

रेनुकूट हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

ETV NEWS 24

त्रिवेणीगंज BRC, बना दलाल एवं बिचौलियों का अड्डा

admin

जिला जज आठ दीनानाथ सिंह की अदालत ने चिकित्सक व चार अनुसंधानकर्ता के वेतन निकासी पर लगाई रोक

ETV NEWS 24

Leave a Comment