सिवान से सचिन की रिपोर्ट
सिवान/बिहार
जिले के गुठनी थानार्गत मैरिटार गांव में सोमवार सायं एक महिला पुष्पा देवी ने मामूली विवाद में अपने पड़ोसी महिला फूलमती देवी(उम्र 55 वर्ष) की हत्या कर दी है।।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, एसआई०वशिष्ठ सिंह, एएसआई०शिवमंगल पासवान पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुच जाँच में लग गये तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेज दिया। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को सड़क पर से गोबर उठाने को लेकर मृतका फूलमती की बेटी सानमति कुमारी की पुष्पा देवी और उनकी बेटी नेहा ने मिलकर कर दिया था जिससे सानमति घायल हो गयी थी और उसका ईलाज अस्पताल में चल रहा था। घटना के समय सोमवार शाम सानमति कुमारी जब अस्पताल से आई तो उसकी मां फूलमती देवी ने सत्यदेव राजभर की पत्नी पुष्पा देवी से ईलाज का पैसा मांगने लगी तो इसी बात पर विवाद हो गया फूलमती को पुष्पा देवी व उनकी बेटी नेहा ने बाल पकड़ कर मारना शुरू कर दिया इसी क्रम में फूलमती के सर किसी कठोर बस्तु से चोट लग गयी जिससे फूलमती की मौके पर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने आरोपितों को कमरे में वंद कर दिया और पुलिस के आने पर उसके सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि आरोपित पुष्पा देवी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की शिकार फूलमती देवी मैरिटार निवासी रामनायण राज भर की पत्नी है तथा हत्यारोपित भी पड़ोस के ही सत्यदेव राज भर की पत्नी पुष्पा देवी है।