ETV News 24
Other

जहानाबाद में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मतगणना कल  

जहानाबाद से आसिफ निशात की रिपोर्ट

जहानाबाद के काको प्रखंड के 16 पंचायतों में से 11 पंचायत में सोमवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया l 5 पंचायतो में निर्विरोध प्रत्याशी रहे पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे l आज अहले सुबह से ही लोगों ने कतार में खड़े होकर मतदान किया जो देर शाम तक चलाl मिली जानकारी के अनुसार काको  प्रखंड के 11 पंचायतों के 28 मतदान केंद्रों पर 58.86% मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है ।

मतदान को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार  ,पुलिस अधीक्षक मनीष , अनुमंडल पदाधिकारी निबोदिता कुमारी , डीएसपी प्रभात भूषण सिंह सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने प्रखंड के उत्तर सेरथु , दमुहा , खालिसपुर स्थित मतदान केंद्रों पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया वहीं अंचलाधिकारी किशुनदयाल राय थानाध्यक्ष संजय शंकर ,पाली थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार विरागी  एवं भेलावर ओ पी प्रभारी उमेश कुमार ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर भ्रमणशील दिखे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर  ने बताया कि मतगणना कल 8:00 बजे सुबह से शुरू होगा मतगणना के लिए कुल 11 टेबल की व्यवस्था की गई है मतगणना कार्य शुरू कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

Related posts

अधिकारियों ने वार्निंग के साथ कराया स्टुवरगंज को अतिक्रमण मुक्त

ETV NEWS 24

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने अपने अपने घर पर ही मनाया भगवान परशुराम की जयंती

admin

नदी में डूबने से दस वर्षिय बच्चें की मौत

admin

Leave a Comment