अरवल/बिहार
हौसला बुलंद हो तो मंजिलें झुक के सलाम करती है इस कहानी को यथार्थ में परिवर्तित कर रही है अरवल जिले के कुर्था प्रखंड स्थित कुर्था बाजार में रहने वाली सलोनी जिन्होंने अपनी बाल अवस्था से लेकर अब तक कला में ना तो महारत हासिल की है बल्कि उनके कला की प्रशंसा क्षेत्र के लोगों के साथ परदेस के लोग भी करने से नहीं हिचकते हैं कुर्था बाजार स्थित है विद्रोही चौक के पास रहने वाले रंजीत सिंह की बड़ी सुपुत्री सलोनी कुमारी रामरतन उच्च विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत उच्च माध्यमिक शिक्षा नहीं है ग्रहण कर रही है बे बचपन से लेकर अब तक कला के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों से एवं संस्थानों से लगभग दर्जनों सम्मान से सम्मानित हो चुकी है पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बचपन से ही हमें कला के प्रति काफी प्रेम था साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे माता पिता का आशीर्वाद एवं एक सहेली के प्रेरणा के कारण है हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि पटना आदित्य किलकारी मैं समग्र शिक्षा राज्य स्तरीय उत्सव 2019 द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में परदेस में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जो मेरे लिए काफी गौरव की बात है साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी इच्छा है कि भविष्य में हम प्रशासनिक सेवा में जाऊं एवं कला साहित्य एवं संस्कृति के प्रति छात्र-छात्राओं सहित युवाओं को प्रेरित करूं।