रोहतास /बिहार
पंचायती राज में ग्राम कचहरी पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ ।मुख्य अतिथि शाहाबाद प्रक्षेत्र डीआईजी राकेश राठी थे।रोहतास व कैमूर के ग्राम कचहरी पर अधारित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरी मजबूत होगी तभी कोर्ट में केस का बोझ कम होगा। 10 हजार तक के वादों का निपटारा ग्राम कचहरी में होनी चाहिए ।हमें हर हाल में ग्राम कचहरी को मजबूत करना होगा। ताकि छोटी-मोटी घटनाओं का निपटारा किया जा सके। अदालत में केस का बोझ बढ़ जाने से निर्णय में देरी होती है ।लोगों का अनावश्यक पैसा खर्च होता है। छोटे-छोटे देशों को लेकर लोग कोर्ट कचहरी का दरवाजा खटखटाने लगते हैं।लपड़ थपपड का विवाद ग्राम कचहरी मे सुलझाना बेहतर होगा।यह कार्यशाला राष्ट्रिय चाणक्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गयी थी। इस कार्यालय में एसपी सत्यवीर सिंह सहित जिले के सभी एसडीपीओ,कैमूर एसडीपीओ तथा तमाम थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
previous post