गया नक्सली संगठन माओवादी का एक दिवसीय बंदी को लेकर डुमरिया बाजार, मैगरा बाजार में रविवार को दुकाने छिट फुट बंद रहे।मैगरा में इंडिया एटीएम भी बन रहा। माओवादियों संगठन 8 दिसंबर रविवार को भारत बंद का आह्वान किया है। बंदी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है वही नक्सल क्षेत्रों में सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है।बताया जा रहा है। कि अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लिए गए फैसले के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा छ, 7 दिसंबर को विरोध दिवस के रूप में मनाया गया है। और 8 दिसंबर को भारत का बंद का आवाहन किया है। जिसको लेकर डुमरिया से चलने वाली बस गया के लिए सुबह कुछ बसे खुली।जिसके बाद अखबार के माध्यम से बाजार वाशियो ने दिल्ली, रांची,बनारस,रांची बसे पूरी तरह ठप रहा। जैसे ही बाजार वासी ने अखबार पढ़ा उसके बाद बाजार वाशियों ने अपने अपने दुकाने बंद हो गई। अपने प्रभाव क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से मुख्य रूप से पुलिस प्रतिष्ठानों रेलवे स्टेशन व अन्य प्रतिष्ठानों सरकारी कार्य कर कार्यालय एवं बैंकों को निशाना बनाकर विद्वान स्नातक में हिंसात्मक कार्रवाई कर सकते हैं।