माले ने अपने नवगठित जिला कमिटी में छात्र- युवाओं को दी तरजीह।
माले जिले के सभी 20 प्रखंडों में संगठन को धारदार बनाकर जन मुद्दों पर संघर्ष तेज करेगी- उमेश कुमार
प्रियांशु कुमार ,समस्तीपुर बिहार
भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा के आतिथ्य एवं राज्य कमेटी सदस्य बैद्यनाथ यादव के पर्यवेक्षण में रविवार को बाजोपुर जेल चौक पर भाकपा माले के जिला सम्मेलन के दूसरे दिन 29 सदस्यीय नई जिला कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ । सांगठनिक सत्र में कुल 275 प्रतिनिधियों में से 35 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित दस्तावेज पर जारी बहस में हिस्सा लिया। तत्पश्चात तमाम प्रतिनिधियों ने तालियों की गरगराहट से दस्तावेज को पारित कर दिया। भोजपुर के जनकवि निर्मोही जी के द्वारा जनवादी गीत एवं का० धीरेन्द्र झा की उपस्थिति एवं का० बैजनाथ यादव के पर्यवेक्षण में 29 सदस्यीये नई जिला कमिटी चुना गया। सुरेंद्र प्रसाद सिंह,अमित कुमार, उपेंद्र राय, बंदना सिंह, जीवछ पासवान,सुखलाल यादव, ब्रजकिशोर सिंह चौहान, सत्यनारायण महतो, राम कुमार, सुशील कुमार, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, प्रमिला राय, हरिकांत झा, रामचंद्र पासवान, सुनील कुमार, मनीषा कुमारी, फिरोजा बेगम, राजकुमार चौधरी, आशिफ होदा, अर्जून राय, महावीर पोद्दार, दिनेश कुमार, परमानंद सिंह, जगदेव यादव, राजकुमार चौधरी, रामचंद्र प्रधान, जिला कमिटी के सदस्य चुने गये। सर्वसम्मति से प्रो० उमेश कुमार को पुनः जिला सचिव चुना गया।
नये जिला सचिव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश एवं राज्य में माले जन मुद्दों पर संघर्ष की पार्टी है। जिले में भी जनता के हरेक सवालों पर माले संघर्ष कर सभी 20 प्रखण्ड में उपस्थित है। कमिटी को मजबूत कर आंदोलन और तेज किया जाएगा। का० निर्मोही द्वारा हम होंगे कामयाब कम्युनिस्ट इंटरनेशनल द्वारा जोरदार जोरों के बाद सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की गई।