मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड के रामरूप प्रसाद कॉलेज भेड़गावाँ .में एन .सी .सी के कैडेटों द्वारा 11बिहार बटालियन के सी .ओ कर्नल अनिल ठाकुर के निर्देश पर एवं लेफ़्टिनेंट सचिन कुमार की देख रेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया l लेफ्टिनेंट सचिन ने बताया कि इस प्रकार का अभियान 1दिसंबर से 15 दिसंबर तक सी .ओ .अनिल ठाकुर के निर्देशानुसार चलेगा l इस पूरे पखवारे में स्वच्छता .पोलियो उन्मूलन एवं टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करना .प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए लोगों को जागरूक करना .शौचालय निर्माण एवं उसका उपयोग हेतु गाँव -गाँव जाकर लोगों को जागरूक करना ।
next post