अरवल से निशान्त मिश्रा की रिपोर्ट
अरवल/बिहार
ओरंगाबाद जिले के देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में रालोसपा नेताओं द्वारा कुर्था होते हुए देवकुंड से घोसी तक पदयात्रा निकाली जाएगी ओके बात की जानकारी रालोसपा प्रदेश महासचिव पप्पू वर्मा ने रविवार को कुर्था परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहां उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देवकुंड मठ के महंत ने केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए 6 अगस्त 2018 को खाता संख्या नौ प्लॉट संख्या तीन सौ नब्बे कुल रकबा 10 एकड़ जमीन दान स्वरूप दे चुके हैं फिर भी उस पर सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय की स्थापना नहीं की जा रही है जो वर्तमान समय में नीतीश सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति उदासीनता प्रतीत करती है इससे साफ जाहिर होता है की सरकार शिक्षा के प्रति कितना सजग है उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार सभी को शिक्षित होने के बाद करती है तो दूसरे तरफ केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन आवंटित होने के बावजूद भी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं करना सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं शिक्षा नीति पर सवालिया निशान भी उत्पन्न होता है उन्होंने वर्तमान सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि लूट हत्या बलात्कार जिस तरह से परदेस में हो रहा है इससे साफ प्रतीत होता है कि वर्तमान शासन व्यवस्था समाप्त है एवं सरकार निरंकुश है जिसे आने वाले समय में महागठबंधन को मजबूत कर जनता इसका जवाब देगी इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निशीकांत कुशवाहा राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार रालोसपा के चंदन कुशवाहा अमित कुमार रॉबिंसन कुमार शंभू सिंह मोहम्मद जाफिर शाह सहित रालोसपा के विभिन्न नेता मौजूद थे।