सहरसा… दिल्ली की मंडी में लगी आग ने सहरसा के नरियार में कोहराम मचा दिया है।यहाँ के तकरीबन 40 से 45 आदमी वहाँ काम करते थे,किसी के घरवाले से कोई बात नही हो पा रही है,ये सभी जैकेट फेक्ट्री में काम करते थे,फेक्ट्री मालिक जुबैर भी नरियार का ही रहनेवाला है,जो यहां से गाँव के कई लड़को को वहां ले गया था,इधर नरियार गाँव में खबर सुनकर कोहराम मचा हुआ है। लोग अपने अपने रिश्तेदारों को फोन लगाकर परेशान है लेकिन किसी के बच्चे से किसी परिजन की बात नही हो पा रही है।वही परिजनों द्वरा बताया जा रहा है कि जब हमलोगों इसकी सूचना मिली हमने तुरन्त अपने भांजे मो0 मुबारक , विहास उद्दीन को कॉल किया तो उधर से कोई पुलिस वाले फ़ोन उठाया और बोला कि ये जिसका मोबाइल है वो डेथ कर गया गई जिसके बाद ये खबर सुन कर पूरे नरियार गांव में मातम सा पसर गया है ।
previous post