गया से बिप्लव कुमार की रिपोर्ट
गया/बिहार
गया। विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर बाईपास के पास अहले सुबह तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर निवासी मुकेश यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे आनन-फानन में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने गया-बोधगया सड़क मार्ग के पंतनगर के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। खबर लिखे जाने तक अभी तक रोड जाम हैं। सूचना मिलते ही विष्णुपद की थाना घटनास्थल पर पहुंचकर जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि यह हत्या जमीनी विवाद के मामले में पैसे की लेन-देन को लेकर हुई है। परिजनों ने बताया कि पंतनगर के रहने वाले संजय यादव सहित अन्य दो की संख्या में रहे युवकों ने मुकेश यादव को घर से बुलाकर उसे गोली मार दिया जिसके बाद वह गंभीर अवस्था में सड़क पर गिर गया जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। इस संबंध में विष्णुपद के थानाध्यक्ष ने बताया कि पंतनगर के निवासी मुकेश यादव को अहले सुबह गोली मारकर हत्या दी है। फिलहाल उनका शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीड़ित परिजनों की ओर से लिखित एफ.आई.आर दर्ज नहीं करवाई गई है जैसे ही एआईआर दर्ज करवाई जाएगी है तो पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी।