ETV News 24
Other

करगहर बाजार अतिक्रमण की चपेट में,घंटो लगता है जाम

करगहर बाजार अतिक्रमण की चपेट में,घंटो लगता है जाम

करगहर/ रोहतास / बिहार

प्रखंड का मुख्यालय के स्थानीय करगहर बाजार प्रशासन की अनदेखी की वजह से अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है।अतिक्रमण की वजह से बाजार की सड़के दिन-प्रतिदिन संकीर्ण होती जा रही है। बता दें कि पहले बाजार में ट्रक प्रतिदिन सामान लेकर आते थे। लेकिन बढ़ते अतिक्रमण के कारण अब बाजार में दिन के समय बडे़ वाहनों के निकलने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने भी बाजार में अतिक्रमण कर रखा है। इसके अलावा दुकानदार अपनी दुकानों के सामने फुटपाथी दुकान लगाकर अतिक्रमण की बची कसर को पूरा कर रहे है। बाजार में बाहर से खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को बाजार में वाहनों के खड़ा करने के लिए पार्किंग नहीं होने का भी दंश झेलना पड़ता है। पार्किंग के अभाव में ग्राहक दुकानों के पास ही अपनी मोटर साइकिल व साइकिल को खड़ा कर दे रहे है।

इसके अलावा बाजार में ठेले व फुटपाथी दुकान लगाकर में सामान बेचने वाले दुकानदारों के कारण अतिक्रमण की समस्या है। जो दिनों दिन जटिल होती जा रही है। लग्न व भीड़ के दिनों के अलावा अन्य दिनों में साइड लेने में काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना कि वाहनों के लगातार हार्न बजाने के कारण ध्वनि प्रदूषण की समस्या भी झेलनी पड़ रही है। करगहर के लोगों ने जिला प्रशासन से बाजार को मुक्त अतिक्रमण करने की मांग करते हुए कहा कि बाजार में सड़क के किनारे एक इंच भी जगह खाली नही रहती है कि बाजार आने वाले अपना दो पहिया वाहन खड़ा करें।विवश होकर सड़क पर वाहन खड़ा कर सामान खरीदना पड़ता है।जिससे जाम की समस्या प्रतिदिन उत्पन्न हो जाती है । आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ।अतिक्रमणकारियों के सामने वाला मकान मालिक प्रतिमाह तीन से पाँच हजार रूपये अवैध अतिक्रमण कर सामने दुकान लगाने वाले दुकानदारों से वसूली करते है,ऐसे कोई घर वाले मालिक नही है जो अपने सामने वाले अतिक्रमणकारियों दुकानदारों से रूपया नही लेते होंगे, सामने मकान वाले मालिक ही सरकार के जमीन से लाखों रूपये की वसूली करते है। घरों के आगे मुख्य संड़क तक पीसीसी ढलाई करा दी गई है।आमलोगों को उस पर गाड़ी खड़ी नही करने दी जाती है ,उसी पर दुकानदारों की जगह देकर प्रतिमाह रूपये वसूली जाती है।आम लोगों नें जिला प्रशासन से मांग की वाहनों के खड़ा कराने की व्यवस्था की जाये तो कुछ हद तक अतिक्रमण की समस्या से लोगों को राहत मिल सकती है।

Related posts

बिहार के लोग जो बाहर फंसे हुये हैं उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को अविलंब दूर करें:- मुख्यमंत्री

admin

बीडीओ ने दो एजेंसियों पर करायी प्राथमिकी दर्ज

admin

समस्तीपुर जिले में लॉकडाउन के बीच नाबालिग से गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment