ETV News 24
Other

बेगूसराय में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

बेगूसराय से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट


बेगूसराय बिहार

सड़क हादसा आक्रोशित लोगों ने किया पुलिस पर पथराव

बेगूसराय में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए टायर जलाकर जहां एनएच 31 को जाम कर दिया वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के साथ पथराव भी कर दिया बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर एनएच 31को जाम मुक्त कराया। मामला नगर थाना क्षेत्र के अमरदीप चौक के समीप की है । दरअसल बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल में हर्रख निवासी विवेक कुमार की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी । जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी करवाया लेकिन आज एकाएक लोग उग्र हो गए और सुबह से सड़क पर शव को रखकर आवागमन ठप कर दिया एवं सड़कों पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। आलम यह रहा कि जब स्थिति को नियंत्रित करने पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी रोड़े बाजी की तथा पुलिस को खदेड़ दिया । इस दौरान कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका विभिन्न निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है । प्रदर्शनकारी इतने उग्र थे कि मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के भी मोबाइल छीन लिए तथा उनसे भी हाथापाई की । बाद में पुलिस ने भी बल प्रयोग कर किसी तरह प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा। तकरीबन 4 घंटे सड़क जाम रहने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि इस मामले में वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में सदर डीएसपी राजन सिन्हा नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र झा लाखों ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन समेत 5 महिला पुलिस बल घायल है। पुलिस ने सात पत्थरबाजी करने वाले लोगों को हिरासत में लेकर करी पूछताछ कर रही है।

Related posts

मानव श्रृंखला मेंस्कूलों के साथ सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों की भी रही भागीदारी

admin

गिद्धौर पहुंचे डीएम, जल जीवन हरियाली योजना का लिया जायजा

ETV NEWS 24

“लॉक डाउन में अग्निशमन के द्वारा मसौढ़ी नगर क्षेत्र को किया जा रहा सैनीटाइज@# Etv News 24”

admin

Leave a Comment