ETV News 24
Other

विश्व एड्स दिवस पर एसबी कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत एसबी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स कारण व समाधान शीर्षक पर परिचर्चा आयोजित किया गया . इस अवसर पर एसबी के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आरएन मिश्र ने स्वयंसेवकों को बताया कि विश्व के सर्वाधिक एड्स रोगी की संख्या के तौर पर भारत दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के बाद तीसरे नंबर पर है. आज एड्स के लिए भारत सरकार ने कई दवाओं का उत्पादन किया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हो रहे हैं एड्स के सर्वाधिक शिकार गरीब लोग एवं नौजवान युवा हो रहे हैं. जिसका प्रमुख कारण असुरक्षित यौन संबंध है. इसको लेकर सभी स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकाली गई. रैली पकड़ी चौक, जज कोठी होते हुए रेड क्रॉस में जा कर खत्म हुई. जिसके बाद सात स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राम नारायण मिश्र, आशीष कुमार, दीपू कुमार, शिवराज सिंह, पार्वती, पूजा, सोनाली थी. वहीं कार्यक्रम में ज्योत्सना, अनन्या, सोनाली, आशीष, गोल्डन, अमन, दिव्यांशु, आशीष, आकाश, अभिषेक आदि मौजूद थे.

Related posts

जदयू के वरिष्ठ नेता प्रेम चौधरी को पितृ शोक

ETV NEWS 24

न्यायिक अधिकारी जिला जज चंद्रभान की टीम द्वारा जरुरतमंदों वितरण किया गया राशन सामग्री

admin

कोरोना को हराने में सीयूएसबी के छात्रों का सहयोग सराहनीय प्रोफेसर आतिश पराशर

admin

Leave a Comment