ETV News 24
Other

जल जीवन हरियाली योजना के तहत हटाए गए दर्जनों मकान

करगहर/रोहतास/बिहार

संवाददाता—मो०शमशाद आलम
करगहर — थाना क्षेत्र के अररूआ गांव में जल जीवन हरियाली योजना के तहत आहर पर अतिक्रमण कर बनाए गए 22 कच्चा एवं पक्का मकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया है। सीओ, करगहर एवं कोचस के पुलिस बल, महिला मजिस्ट्रेट के रूप सीडीपीओ, अंचल अमीन एवं अंचल निरीक्षक की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। अंचलाधिकारी सुरजेश्वर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जलजीवन हरियाली योजना के तहत जल संरक्षण के संसाधनों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जो करगहर-फूली पथ पर अररूआ गांव के बीच में सड़क व आहर की जमीन को अतिक्रमण कर 22 कच्चा पक्का मकानों का निर्माण किया गया था। जिसे अतिक्रमणकारियों को हटाने की सूचना कर दी गई थी लेकिन नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जेसीबी से मकानों को ध्वस्त किया गया। प्रखंड में 60 गांव में सरकारी भूमि पर बने आहार पोखरा व तालाबों को अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों को चिन्हित किया गया है। जिसे उक्त जमीन को खाली कराने का नोटिस दिया गया है। अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में मकानों को ध्वस्त कर कार्रवाई की जाएगी। साथी भूमिहीनों को चिन्हित कर लिया गया है। भूमि बंदोबस्ती की कार्रवाई जारी है शीघ्र ही भूमि आवंटन कर वैसे भूमिहीनों को वैध एवं व्यवस्थित रूप से बसाया जाएगा।

Related posts

दरिहट थाना के हुरका बालू घाट से एक मजदूर का शव हुवा बरामद

admin

धालभूमगढ़ के मोहलीशोल पंचायत भवन में 5 जनवरी को होगा ‘सरकार आपके द्वार’ का आयोजन

admin

21 अप्रैल से बिहार के 27 जिलों को लॉकडाउन में मिलेगी छूट ! यहां देखिये उन जिलों की पूरी लिस्ट

admin

Leave a Comment