ETV News 24
Other

16 पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर

कैमूर से जीपी सोनी की रिपोर्ट

कैमूर/बिहार

कैमूर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद शराब तस्करों का हौसला बुलंद है,रोज रोज अवैध शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढने के बावजुद भी शराब का कालाबाजारी थम नही रही है।शनिवार को यूपी से आ रही बीआर 24q 2981 ऑल्टो कार के चेक पोस्ट पर जांच के दौरान इंस्पेक्टर निरंजन कुमार व उनकी टीम को दो अवैध शराब तस्करों को दबोचने में सफलता मिली। तलाशी के दौरान 16 पेटी शराब व खुला हुआ पेटी बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला 20 वर्षीय दीपक कुमार पिता राजू प्रसाद चौखंडी रोड सासाराम का रहने वाला है एवं दूसरा शिवम कुमार(20वर्ष)पिता मदनलाल करन सराय वार्ड 14 सासाराम का रहने वाला है, इनमें से शिवम कुमार शराब का काफी पुराना तस्कर है एवं पूछताछ पर उसने बताया कि होम डिलीवरी एवं होटल के सप्लाई भी करता था।

Related posts

कोरोना वायरस महामारी ( कोविड 19) को मद्देनजर रखते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद द्वारा रोजादारो को भी पहुँचाया गया सेहरी

admin

वाहन दुर्घटना पीड़ित परिवार से भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने की मुलाकात

admin

मुंगेर के तेलिया तालाब के पास एम भी आई टीम के द्वारा बस विशेष जांच अभियान चलाया गया

ETV NEWS 24

Leave a Comment