कैमूर से जीपी सोनी की रिपोर्ट
कैमूर/बिहार
कैमूर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद शराब तस्करों का हौसला बुलंद है,रोज रोज अवैध शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढने के बावजुद भी शराब का कालाबाजारी थम नही रही है।शनिवार को यूपी से आ रही बीआर 24q 2981 ऑल्टो कार के चेक पोस्ट पर जांच के दौरान इंस्पेक्टर निरंजन कुमार व उनकी टीम को दो अवैध शराब तस्करों को दबोचने में सफलता मिली। तलाशी के दौरान 16 पेटी शराब व खुला हुआ पेटी बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला 20 वर्षीय दीपक कुमार पिता राजू प्रसाद चौखंडी रोड सासाराम का रहने वाला है एवं दूसरा शिवम कुमार(20वर्ष)पिता मदनलाल करन सराय वार्ड 14 सासाराम का रहने वाला है, इनमें से शिवम कुमार शराब का काफी पुराना तस्कर है एवं पूछताछ पर उसने बताया कि होम डिलीवरी एवं होटल के सप्लाई भी करता था।