रोहतास/बिहार
सासाराम मलवार स्थित टोल प्लाजा पर भयंकर जाम लगने लगा है। यह स्थिति 1 महीने से उत्पन्न हो गई है। फास्ट टैग काउंटर चालू होने से यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही बालू ट्रकों में ज्यादा आने की संभावना से जाम लगा रहता है ।जिस कारण यात्री काफी परेशान रहते हैं। अगर समय पर ड्यूटी पकड़ना हो तो टोल टैक्स पर आप फसकर समय पर कार्यालय नहीं पहुंच सकते हैं ।स्थिति है कि एंबुलेंस भी कई घंटों तक जाम मे फसा होता है। ऐसी स्थिति में लाखों के डीजल बर्बाद होते हैं। चुकी गाड़ियां स्टार्टिण्ग अवस्था में ही रहते हैं और धीरे-धीरे धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ते हैं ।जिस कारण डीजल पैट्रोल बर्बाद होता है। जाम लगने के कारण काउंटर बढ़ाए गए थे ।लेकिन स्थिति यह है कि इस समय फास्टट्रैग काउंटर चालू हो जाने से जाम की समस्या बन रही है रॉन्ग साइड से गाड़ियों का भी आना-जाना का क्रम जारी रहता है। टोल टैक्स कर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं।
next post