ETV News 24
Other

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिया राज्यपाल महोदया को सौंप ज्ञापन

उत्तर प्रदेश/ लखनऊ

रिपोर्ट – वागीश कुमार

लखनऊ – पूर्व मुख्यमंत्री सुप्रीमो बहन मायावती ने घोर निन्दा की मौजूदा सरकार की और सरकार की विफलताओं पर चिन्नता ज़ाहिर की और सरकार पर सवाल खड़ा किया कानून व्यवस्था बिलकुल फेल और बे पटरी की भांति है, आज बेटियां अपना जीवन असुरक्षित महसूस कर रही हैं एक बाप से उसका दर्द व एक माँ की तकलीफ शायद यहाँ बया कर पाना असम्भव ही नहीं नामुनकिन है।शायद शासन में महिला विधायक और मंत्रियों की भी जवान इस तानाशाह शासन में न खुले जबकि इस शासन प्रशासन का नारा है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अब इस प्रकार का नारा लगाने वाले क्या क्या करने में सफल हो सकते हैं, लगता है अबतो ठोस कदम उठाए या इस्तीफा ही दें।जनता में विस्वास किस प्रकार दिलाने में कामयाब हो सकते हैं।

Related posts

पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या, दूसरी के साथ फरार

admin

अलग अलग जगहो से दो गये जेल

ETV NEWS 24

हैदराबाद इनकाउंटर से सीख ले केन्द्र और राज्य सरकार-माँझी

ETV NEWS 24

Leave a Comment