
पीयूष पुष्कर मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर शहर के पुरानी गुदरी में एक प्रयास मंच के द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर मंच के अध्यक्ष संजय रजक ने कहा कि बक्सर, समस्तीपुर में नवविवाहित समेत अन्य युवतियों के साथ हुई रेप ,दुष्कर्म व उत्पीड़न घटना के विरोध में बहलखाना रोड से आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च में लोगों ने दुष्कर्मी को फांसी देने की मांग की। मंच के संजय रजक ने कहा एक आखिर कब ये घटना बंद होगी ? कब तक हम सभी कैंडल जलाकर चुप हो जायेगे ? आए दिन बेटी के साथ रेप , दुष्कर्म व उत्पीड़न घटना हो रही है। कानूनी कार्रवाई में देरी होने से अधिकतर दोषी बच जाते हैं और ऐसी घटना फिर घटती रहती है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि आरोपी साबित होने पर तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए। जिससे दूसरा कोई भी ऐसी घटना का साहस न जुटा सके ! साथ ही बेटियों को सुरक्षा प्रदान करे ! कार्यक्रम में सन्नी मल्लिक,पवन मल्लिक ,पार्वती मल्लिक, रेणु, सरिता,रोहीत, संजय रजक उपस्तिथ थे !