ETV News 24
Other

एक प्रयास मंच के द्वारा युवतियों के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर शहर में निकाला नन्हे बच्चों ने आक्रोश मार्च

पीयूष पुष्कर मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर शहर के पुरानी गुदरी में एक प्रयास मंच के द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर मंच के अध्यक्ष संजय रजक ने कहा कि बक्सर, समस्तीपुर में नवविवाहित समेत अन्य युवतियों के साथ हुई रेप ,दुष्कर्म व उत्पीड़न घटना के विरोध में बहलखाना रोड से आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च में लोगों ने दुष्कर्मी को फांसी देने की मांग की। मंच के संजय रजक ने कहा एक आखिर कब ये घटना बंद होगी ? कब तक हम सभी कैंडल जलाकर चुप हो जायेगे ? आए दिन बेटी के साथ रेप , दुष्कर्म व उत्पीड़न घटना हो रही है। कानूनी कार्रवाई में देरी होने से अधिकतर दोषी बच जाते हैं और ऐसी घटना फिर घटती रहती है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि आरोपी साबित होने पर तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए। जिससे दूसरा कोई भी ऐसी घटना का साहस न जुटा सके ! साथ ही बेटियों को सुरक्षा प्रदान करे ! कार्यक्रम में सन्नी मल्लिक,पवन मल्लिक ,पार्वती मल्लिक, रेणु, सरिता,रोहीत, संजय रजक उपस्तिथ थे !

Related posts

लाॅकडाउन में मटरगश्ती करने वाले लोगों की खैर नहीं, खुद सड़क पर उतर गये हैं रोहतास एसपी

admin

सात सूत्री मांग के लेकर राज्यभर में रालोसपा कार्यकर्ता बैठे उपवास धरना पर

admin

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर 17 वें दिन जारी रहा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन

admin

Leave a Comment