ETV News 24
Other

पशु चिकित्सक प्रियंका रेडी जिंदा जला कर हत्या पर गहरा संवेदना प्रकट एक्सीलेंस कोचिंग शिक्षण संस्थान में की गई।

गया / गया शहर के एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में प्रियंका रेडी के साथ जो हैवानियत तरीके से घटना के निंदा करते हुए शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे प्रियंका रेड्डी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इसके साथ ही एक्सीलेंस कोचिंग शिक्षण संस्थान के निर्देशक डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि पशु चिकित्सक प्रियंका रेडी के साथ दरिंदगी जो की गई है दिल दहला देने देने वाली घटना है, शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे प्रियंका रेडी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कि गई।
श्रद्धा सुमन में उपस्थित एक्सीलेंस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर प्रवीण कुमार, एक्सपर्ट रंजीत साकेत, प्रिंस, रमेश ,अमित अन्य लोग उपस्थित थे इसके साथ ही साथ स्टूडेंट भी काफी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

मगध इंटरनेशनल स्कूल में पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया

admin

“करगहर में कोरोना को लेकर मुखिया ने बुलाई आपात बैठक,#@ Etv News 24”

admin

पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के डाइनामाइट से घर उड़ाने बाला दो नक्सली डुमरिया थाना के पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

Leave a Comment