ETV News 24
Other

किसी को मिला कार तो किसी को मोतियों की हार

अरवल से निशान्त मिश्रा की रिपोर्ट

प्राथमिक सहयोग साख समिति पैक्स के चुनाव के नामांकन के बाद कुर्था विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के बीच नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन की गई प्रतीक चिन्ह के दौरान किसी प्रत्याशी को मिली कार तो किसी को मिली मोतियों की हार प्रखंड क्षेत्र के कुल 10 पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव के लेकर शुक्रवार को नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन करने का समय निर्धारित थी इसके दौरान शुक्रवार को निधवा पंचायत से तीन सदस्य व एक अध्यक्ष मानिकपुर पंचायत से एक सदस्य खेमकरण सराय पंचायत से एक सदस्य ने अपनी नाम वापसी कर ली वहीं प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी सदस्य के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है इस बाबत प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुर्था प्रखंड के निघवा पंचायत से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बड़े यादव व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए निरंजन कुमार मंजू देवी व नन्हें मांझी के अलावे मानिकपुर पंचायत से प्रबंध कारिणी सदस्य पद से समीना बानो व खेमकरण सराय पंचायत से सदस्य पद के शोभा देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है वहीं शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के खेमकरण सराय बारा निधवा मानिकपुर सचई नदौरा कोडमरई पिंजरामा धमौल अहमदपुर हरना पंचायत के सभी अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित की गई है बताते चलें कि आगामी 13 दिसंबर को कुर्था प्रखंड के इन सभी पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान होनी है हालांकि पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी दसों पंचायतों में इन दिनों काफी गहमागहमी देखी जा रही है कभी चुनाव जीतकर कुंभकरण निद्रा में सोए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष भी इन दिनों अपने मतदाताओं को काफी ध्यान रख रहे हैं सुबह शाम उनके दरवाजे पर दस्तक देकर कुशल क्षेम पूछ रहे हैं एवं सुख दुख में इन दिनों खूब हाथ बता रहे हैं मानो ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यह पूर्व के निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष हैं जो चुनाव जीतने के बाद अचानक आ धमके हैं ऐसा लग रहा है कि वर्षों से उनके परिवार के साथ सुख दुख में साथ रह रहे हैं हाथी देखना यह होगा कि इस बार के पैक्स चुनाव में कितने लोगों के सिर पर जीत का सेहरा बंधती है।

Related posts

नटवार पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान ,तीन हजार का जुर्माना वसूल

admin

मनमानी में फंसे बिहार में 694 डीलर, 54 दुकानों का लाइसेंस रद्द; सीएम नीतीश की चेतावनी का दिखने लगा असर

admin

गोला सब्जी बाजार रोहतास स्टेडियम में हुई स्थानांतरित

admin

Leave a Comment