ETV News 24
Other

मसौढ़ी प्रखंड के ग्राम तिनेरी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 63 वीं पुण्यतिथि मनाया गया

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी प्रखंड राजद अनुसूचित जाति के बैनर तले मनाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राज मसौर्ही के अध्यक्ष राजेश पासवान ने की उन्होंने जोर देकर कहा की बाबासाहेब आंबेडकर ने जटिल परिस्थिति में ज्ञान अर्जित कर देश और समाज के जो मार्गदर्शन दिए जो आज भी प्रसांगिक है उनके विचारों को आज के समाज को अनुकरण करने की जरूरत है उन्होंने समाज के हर हिस्से के लिए मार्गदर्शन दिए इस अवसर पर गांव की गरीब विद्यार्थी बच्चों को कॉपी और कलम वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से राजद नेता सुनील सम्राट, मिथिलेश मंडल, बिहार प्रदेश कांग्रेस के सचिव अरफराज साहिल, कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव मुन्ना पासवान, सहित गांव के सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे

Related posts

“बॉलीवुड अभिनेत्री अलीशा अली खान ने देश के नाम यह पैगाम दिया #@ Etv News 24”

admin

बेतिया जिला की खास खबरें, 02/01/2020

admin

राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि – संजय सिंह प्रवक्ता जदयु

ETV NEWS 24

Leave a Comment