मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट
मसौढ़ी प्रखंड राजद अनुसूचित जाति के बैनर तले मनाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राज मसौर्ही के अध्यक्ष राजेश पासवान ने की उन्होंने जोर देकर कहा की बाबासाहेब आंबेडकर ने जटिल परिस्थिति में ज्ञान अर्जित कर देश और समाज के जो मार्गदर्शन दिए जो आज भी प्रसांगिक है उनके विचारों को आज के समाज को अनुकरण करने की जरूरत है उन्होंने समाज के हर हिस्से के लिए मार्गदर्शन दिए इस अवसर पर गांव की गरीब विद्यार्थी बच्चों को कॉपी और कलम वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से राजद नेता सुनील सम्राट, मिथिलेश मंडल, बिहार प्रदेश कांग्रेस के सचिव अरफराज साहिल, कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव मुन्ना पासवान, सहित गांव के सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे