पटना ग्रामीण
पटना ग्रामीण से रविशंकर शर्मा की रिपोर्ट
अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को ASP लिपी सिंह की टीम ने धर दबोचा।
दरअसल ASP लिपी सिंह को गुप्त सूचना मिली की पंडारक थानाक्षेत्र में तीन कुख्यात बदमाश किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पंडारक थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ को योजनाबद्ध एवं प्रभावी करवाई के निर्देश दिये।
ASP के निर्देश के साथ ही पंडारक पुलिस ने अवर निरीक्षक नसीमुद्दीन ,सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार , सहायक अवर निरीक्षक लाल मोहन हरिजन के साथ शस्त्र बलों की टीम के साथ चिन्हित स्थान की नाकेबंदी कर दी और इस तरह तीनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हालाँकि गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला कि तीनो कुख्यात अपराधकर्मी हैं जिनके विरुद्ध पंडारक थाना में पहले से ही आधे दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं ।
बदमाशों की पहचान विनोद यादव, सुनील यादव और महेश यादव के रुप में हुई है जो गवासा शेखपुरा थाना पंडारक के निवासी हैं और रिश्ते में तीनों भाई हैं जो मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टा समेत 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।
इन कुख्यातों की गिरफ्तारी के बाद लोग ASP की यह कह कर प्रशंसा कर रहे हैं कि अब इनके आतंक से ईलाके को मुक्ति मिल गई।