रोहतास/बिहार
डालमिया नगर थाना क्षेत्र के रोहतास उद्योग समूह के आवासीय कॉलोनी से घर का ताला तोडकर चोरो ने लाखो की सम्पत्ति पर हाथ फेर लिया ।उस मकान मे राजेश चौधरी रहते थे। जिनका कुछ दिनों पहले देहांत हो गया था ।पूरा परिवार घर में ताला लगा गांव चला गया था। चोरी कब हुई इसकी जानकारी तो नहीं हो पाई है। लेकिन जब उनके भाई राकेश चौधरी डालमियानगर घर पर आए तो देखे की ताला टूटा हुआ है ।और घर मे रखे सामान गायब है । इसके लिए डालमियानगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है ।