ETV News 24
Other

घर का ताला तोड़ लाखो की सम्पत्ति चोरी

रोहतास/बिहार
डालमिया नगर थाना क्षेत्र के रोहतास उद्योग समूह के आवासीय कॉलोनी से घर का ताला तोडकर चोरो ने लाखो की सम्पत्ति पर हाथ फेर लिया ।उस मकान मे राजेश चौधरी रहते थे। जिनका कुछ दिनों पहले देहांत हो गया था ।पूरा परिवार घर में ताला लगा गांव चला गया था। चोरी कब हुई इसकी जानकारी तो नहीं हो पाई है। लेकिन जब उनके भाई राकेश चौधरी डालमियानगर घर पर आए तो देखे की ताला टूटा हुआ है ।और घर मे रखे सामान गायब है । इसके लिए डालमियानगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है ।

Related posts

अकस कराएगा हास्य कवि सम्मेलन

admin

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र मैं दारू माफिया को काफी मशक्कत के बाद हुई गिरफ्तारी

admin

केंद्र की मंशा को हम कभी सफल नहीं होने देगें – तेजप्रताप

admin

Leave a Comment