रोहतास/बिहार
सासाराम के तकिया मोड़ स्थित दरगाह चौराहे पर एक कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी ।जिससे तकिया निवासी रजनीकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर अस्पताल सासाराम में उसका इलाज चल रहा है ।वही एक को मामूली चोट आई है। ठोकर के दौरान बाइक कार के निचले हिस्से में चल गई थी। जिससे दूसरे सवार को पैर में चोट लगी है।