रिपोर्टर/ – मुजक्किर अहमद , देवबंद
बुद्ध बाज़ार पीठ में खरीदारी करने पहुंची एक महिला का थैला काटकर अज्ञात जेब कतरो ने हज़ारो की नकदी व मोबाईल पर किया हाथ साफ पीड़ित महिला ने बताया कि वह पीठ बाज़ार में सामान की खरीदारी करने को गई तो किसी अज्ञात ने उसका पर्स काट लिया। जिसमे रखे चार हजार रुपये, मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। पीडिता ने कोतवाली पहुंच पुलिस से कार्रवाई की मांग की। हालांकि बीते सप्ताह पीठ बाजार में भी तीन अलग-अलग महिलाओं के पर्स उड़ा हजारों रुपये की चपत लगाई थी।