ETV News 24
Other

बुद्ध बाज़ार पीठ में खरीदारी करने पहुंची एक महिला का थैला काटकर अज्ञात जेब कतरो ने हज़ारो की नकदी व मोबाईल उड़ाये

रिपोर्टर/ – मुजक्किर अहमद , देवबंद

बुद्ध बाज़ार पीठ में खरीदारी करने पहुंची एक महिला का थैला काटकर अज्ञात जेब कतरो ने हज़ारो की नकदी व मोबाईल पर किया हाथ साफ पीड़ित महिला ने बताया कि वह पीठ बाज़ार में सामान की खरीदारी करने को गई तो किसी अज्ञात ने उसका पर्स काट लिया। जिसमे रखे चार हजार रुपये, मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। पीडिता ने कोतवाली पहुंच पुलिस से कार्रवाई की मांग की। हालांकि बीते सप्ताह पीठ बाजार में भी तीन अलग-अलग महिलाओं के पर्स उड़ा हजारों रुपये की चपत लगाई थी।

Related posts

समस्तीपुर के शिवाजी के सरहिला गांव में शंध्या में बेखौफ अपराधियों ने 25 वर्षीय नेहा देवी को गोली मारकर किया हत्या

admin

“कटिहार में शराब के तस्करी के नायाब तरीके का भंडाफोड़, दूध के कंटेनर में देशी शराब@#Etv News 24”

admin

रोहतास के तिलौथू में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को भावभीन श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment