ETV News 24
Other

प्रेम विवाह कर हुआ फरार

रोहतास /बिहार
डेहरी सदर थाना में लखप्रीत कौर नामक महिला ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दर्शाया गया है कि उसके साथ झारखंड के टाटानगर में रोहतास जिले के चेनारी के रहने वाले ओमप्रकाश राम ने सन 2011 में प्रेम विवाह किया था। उसके बाद उसे एक बेटा भी हुआ। फिर भी वह उसे छोड़कर अब दूसरी शादी रचाने की फिराक में है। जब लखप्रीत कौर ओमप्रकाश राम के घर गई और परिजनों से यह बात बताई तो उसे धमकी मिली कि उसे जान से मार दिया जाएगा ।इसी धमकी से डरकर लखप्रीत कौर डेहरी महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। ओमप्रकाश राम अपनी प्रेम विवाह की हुई पत्नी से अब तो दूर कहीं चला गया है। यहां तक की मोबाइल से बात भी नहीं करता ।उसने अपना नंबर भी बदल दिया है ।

Related posts

मुजफ्फरपुर में शव मिलने से सनसनी

admin

एबीवीपी ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

ETV NEWS 24

पूर्व मध्य रेल के जी एम 10 जनवरी को आएंगे सासाराम, बिकास कार्यों का लेंगे जायजा

admin

Leave a Comment