ETV News 24
Other

पुलिस प्रेक्षक ने कलस्टर, मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

जमशेदपुर/झारखंड

विधानसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस प्रेक्षक दयानंद मिश्रा द्वारा 47-जुगसलाई विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत कलस्टर प्वाइंट तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस प्रेक्षक द्वारा जुगसलाई स्थित कलस्टर प्वाइंट संत जॉन हाई स्कूल, शिवघाट रोड, सामुदायिक उच्च विद्यालय, बारीगोड़ा कलस्टर का निरीक्षण किया गया एवं मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस प्रेक्षक द्वारा वल्नरेबल मतदान केन्द्र संख्या 166, 167, 168, 169, 170, 171, 245, 246, 263, 271 एवं 272 का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त 244 एवं 247 मतदान केन्द्र संख्या का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस प्रेक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा उपस्थित पदाधिकारियों के साथ की गई। पुलिस प्रेक्षक ने वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले मतदाताओं से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि वे निर्भिक होकर मतदान करें। जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। मतदान के लिए कोई डराये-धमकाये तो अविलंब इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दें, डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Related posts

अज्ञात बीमारी से दो दर्जन सुअर की हुई मौत

admin

मास्क देखकर भड़के CM नीतीश, कहा- सभी जगह से हटाएं धारा 144

admin

सनौरा में माँ काली मंदिर के स्थापना के शुभ अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment