अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर बिहार असोसिएशन फॉर पर्सन विथ डिसैबिलिटीज, बिहार डिसेबल्ड स्पोर्ट्स अकादमी, बिहार डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन, PARALYMPIC कमिटी ऑफ़ बिहार और स्पेशल ओलंपिक्स भारत (बिहार ) के तत्वाधान में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूरे बिहार से मात्र 10 व्यक्तियों को समर्पण सेमिनार हॉल, पी सी कॉलोनी , कंकरबाग , पटना में दिनांक 02 दिसंबर 2019 को पखवाड़ा प्रोग्राम के दौरान सम्मानित किया गया।
बिहार आयुक्त ( दिव्यांगजन कमिश्नर , बिहार सरकार ) डॉ 0 शिवाजी कुमार एवं बिहार स्टेट रुलर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रोग्राम ऑफिसर अजय सहाय ने संयुक्त रूप से दिव्यांग फील्ड में उसके बिभिन्न माध्यमों से विकास करने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव निवासी सुभाष कुमार सिंह के पुत्र राष्ट्रीय खिलाड़ी जेआरएस कॉलेज का छात्र हरिमोहन सिंह को “”” अवॉर्ड फोर एक्सलेंट अचीव इन डिसेबिलिटी फील्ड ओन द ओसेशियन ऑफ वर्ल्ड डिस्बल्ड डे -2019 “”” अवॉर्ड से सम्मानित किए। साथ में भविष्य में और भी बेहतर करने को लेकर शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि ये अवॉर्ड पाने वाले वो मुंगेर के पहले व्यक्ति बने साथ ही बता दूं की ये अवॉर्ड दिव्यांगता के फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर दिया जाता है । हरिमोहन सिंह मुंगेर जिला में महिला और दिव्यांग खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स फील्ड में आगे बढ़ाने में मदद करते हैं । हाल में ही उनको बिहार स्टेट एसोसियेशन ऑफ पीडब्लयूडी के वरीय पदाधिकारियों द्वारा मुंगेर जिला एसोसियेशन ऑफ पीडब्लयूडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इससे पूर्व भी ये राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर छह बार सम्मानित हो चुके हैं । जिसमे की अखिल भारतीय शौर्य सम्मान , युवा भारत गौरव सम्मान , भीम अवॉर्ड , पतंजलि अवॉर्ड , बिहार खेल सम्मान , दिल्ली गॉड गिफ्टेड रत्न अवार्ड आदि से सम्मानित हो चुके हैं ।
इस उपलब्धि से खुश होकर स्पेशल ओलंपिक्स भारत, बिहार के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप कुमार , एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर के सेक्रेट्री कुमार आदित्य , स्पेशल ओलंपिक्स भारत, बिहार के प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा , बिहार स्टेट पारा स्पोर्ट्स एसोसियेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर सुगंध नारायण सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी और भविष्य में और भी बेहतर करने को लेकर प्रेरित किया।