जमशेदपुर/झारखंड
विधानसभा चुनाव 2019 को सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिले के 1885 मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों एवं माइक्रोऑब्जर्वर का अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे। इस रेंडमाइजेशन के तहत यह सुनिश्चित किया गया कि कौन मतदानकर्मी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर किस विधानसभा क्षेत्र में योगदान देंगे। रेंडमाइजेशन से संबंधित प्रतिवेदन सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी 44-बहरागोड़ा-सह-निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, निर्वाची पदाधिकारी 45-घाटशिला-सह-अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला अमर कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 46-पोटका-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल, निर्वाची पदाधिकारी 47-जुगसलाई-सह-विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 48-जमशेदपुर पूर्वी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार एवं निर्वाची पदाधिकारी 49-जमशेदपुर पश्चिमी-सह-अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा उपस्थित थे।