ETV News 24
Other

निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा लेने कॉपरेटिव कॉलेज पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जमशेदपुर/झारखंड

विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिहभूम जिले में निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि कॉपरेटिव कॉलेज परिसर में ही स्ट्रांग रूम, ईवीएम/वीवीपैट एवं अन्य मतदान सामग्री के डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर, मतगणना कक्ष तथा वाहन पड़ाव का निर्माण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ईवीएम मशीनों के बेहतर रखरखाव, सीसीटीवी कैमरे, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर तरीके से बहाल करें।

निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों तथा मतदान कर्मियों को प्रदान की जानेवाली सुविधाओं का आकलन करते हुए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमडल को निर्देश दिया कि चिन्हित स्थलों पर सुरक्षा हेतु घेराबंदी तथा मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कॉपरेटिव कॉलेज परिसर में मोबाइल ट्वॉयलेट तथा स्थायी ट्वॉयलेट की व्यवस्था करने का भी निर्देश जेएनएसी पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही कॉलेज परिसर में साइनेज लगाने हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निदेश दिया गया ताकि पोलिंग पार्टी में मतदान सामग्री रिसिविंग के दौरान भ्रम की स्थिति ना रहे। उन्होंने विधानसभावार बनाये गये पोलिंग पार्टी के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण के दौरान कहा कि ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की निगरानी के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग स्थल की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करें। साथ ही कॉपरेटिव कॉलेज परिसर में बैरिकेडिंग हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, अपर जिला दंडादिकारी नंदकिशोर लाल, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला अमर कुमार, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा पेजयल एवं स्वच्छता विभाग एवं अन्य उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए रात दिन मेहनत करते नजर आए

admin

भीम आर्मी पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही महिला उत्पीडऩ की घटनाओं पर कड़ा रोष व्यक्त किया

admin

चंद्रवंशी युवा मंच के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया महाराज जरासंध की जयंती

ETV NEWS 24

Leave a Comment