ETV News 24
Other

प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर काया कल्प कराने की योजना में पहूंची जिलाधिकारी महोदया

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 )
वागीश कुमार

सुल्तानपुर – इच्छा शक्ति और अच्छी नीयत से मुश्किल लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है।उपकरण विचार जिलाधिकारी सी इंदुमती ने प्राथमिक विद्यालय विजेथुआ राजापुर बच्चों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रामचंद्र मिश्रु ने मुझे विद्यालयों को गोद लेने के लिए सहमत किया और आज इनकी प्रेरणा से जनपद में 207 प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प करने के लिए डाक्टरों, उद्योगपतियों और बुद्धि जीवियों ने गोद लिया है।इसी कड़ी में राधेश्याम तिवारी की प्ररेणा से विवेक तिवारी ने इस विद्यालय में काफी काम किया है और आपको अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते हैं। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने बच्चों को यह संदेश देने की कोशिश की कि मैं भी आपकी तरह एक छोटे से गांव से पढ़कर आज आई ए एस हूं। पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले समय में जनपद सुल्तानपुर नम्बर एक होगा। प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर कायाकल्प कराने की योजना के सूत्रधार भाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज प्राथमिक विद्यालय पूरेलेद ई में प्रवेश के लिए मारामारी है। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए स्थानीय रिटायर्ड शिक्षकों से एक एक घंटे में विद्यालय में शिक्षण कार्य करने का आवाहन किया । सत्या माइक्रो कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विवेक तिवारी ने कहा कि मैं इस विद्या लय का छात्र रहा हूं । मैं इस विद्या लय में समस्त इन्फ्रास्टक्चर विकसित कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए कृत-संकल्प हूं। उल्लेखनीय है कि अभी तक प्रथम चरण में विवेक तिवारी द्वारा आ आविद्यालय में सभी कमरों में टायल्स, शौचालय में टायल्स, बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, झूले, शिक्षकों के लिए कुर्सियां आदि काफी विकास कार्य कराया जा चुका है। एमडी विवेक के कार्यों की जिलाधिकारी ने मुक्त कंठ से सराहना की विवेक तिवारी के पिता राम मिलन तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रबीन्द्र वर्मा,खण्डशिक्षाधिकारी राजेश प्रजापति,रत्नेश तिवारी देवीशरण दूबे,नरेन्द्र सिंह , रणबीर सिंह,डा हरिशंकर पाण्डेय, भास्कर पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

admin

पत्रकार को धमकाने के आरोपी ने किया सरेंडर

ETV NEWS 24

जिस टोल प्लाजा पर रहती थी इस समय सैकड़ों की तादात में गाड़ियां आज कोरोना वायरस महामारी घातक बीमारी को कंट्रोल करने के लिए हापुड़ के टोल प्लाजा पर सन्नाटा पसरा

admin

Leave a Comment