ETV News 24
Other

काॅलेज के प्राचार्य की मानसिकता की जांच जरूरी, विश्वविद्यालय के दिशा- निर्देश के विरूद्ध करते है कोई भी काम :- माले सचिव अमित कुमार


फिर स्थगित हुआ उमा पांडेय कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव, आइसा की मांग थी और है कि पहले सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच हो, तब कराया जाए छात्रसंघ


नामांकन पत्रों की जांच में आनाकानी क्यों , पक्षपात प्राचार्य के द्वारा किया गया है या नहीं, जाँच होने दे ,जाँच के बाद परिणाम सबके सामने होगा :- आइसा अध्यक्ष रौशन

प्रियांशु कुमार, समस्तीपुर बिहार

एक बार फिर आइसा के आंदोलन की चेतावनी कारगर साबित हुई। पुनः एक बार उमा पांडेय कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव स्थगित हो गया है। यह छात्रसंघ चुनाव का मतदान 04 दिसम्बर को होना था। लेकिन अब चुनाव की तिथि विश्वविद्यालय से दिशा – निर्देश मिलने पर तय होगी,ऐसी सूचना काॅलेज के प्राचार्य के द्वारा एक पत्र काॅलेज के दीवार पर चिपकाया गया है।
छात्रसंगठन आइसा की मांग रहीं है कि पहले सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच हो तब छात्रसंघ का चुनाव कराया जाए। लेकिन काॅलेज के प्राचार्य नामांकन पत्र की जांच नहीं होने दे रहे। जाँच कमिटी को भी प्राचार्य के द्वारा मनमानी ढंग से भंग कर दिया गया। काॅलेज के प्राचार्य के मानसिकता की जांच कराई जाए ऐसी मांग भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित ने की ।
आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा है कि नामांकन पत्रों की जांच से प्राचार्य भाग क्यों रहे है। कहीं प्राचार्य के द्वारा किया गया पक्षपात व मनमानी की पराकाष्ठा सबके सामने तो नहीं आ जाएगी। इसी से जाँच नहीं होने दे रहे है प्राचार्य। बिना जाँच के प्राचार्य की मनमानी अनुसार चुनाव होगा तो पुनः आन्दोलन किया जाएगा , पहले जाँच हो फिर चुनाव कराया जाए। इस आंदोलन में भाकपा-माले के नेता किशोर राय, महेश सिंह, खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार समेत अजय कुमार, मनीष कुमार यादव, राजेश कुमार बूटन ,दीपक कुमार, प्रभास कुमार, सुधांशु कुमार, मनीष कुमार इत्यादि साथ थे।

Related posts

शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग

admin

ट्रेन से उतरकर मां के साथ ऑटो स्टैंड जा रही 9 वर्षीया बच्ची हुई गायब

admin

Elderly woman gets separated from family during Taj Mahal visit. How Agra Police helps her

admin

Leave a Comment