सामुदायिक भवन धनरुआ में युवा जदयू की एक बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पिंकु कुमार ने की ।इस बैठक में मुख्य रूप से 2020 बिधान सभा चुनाव में जदयू को धनरुआ प्रखंड से भरी बहुमत देने का निर्णय लिया गया एवम युवा जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष बंटी चंद्रबंसी जी को प्रदेश महासचिब तथा शत्रुधन पासवान जी को जहानाबाद जिला का प्रभारी बनायेजाने पर युवा जदयू धनरुआ ने उन्हें बधाई दी एवम खुसिया जाहिर की मौके पर मौजूद प्रखंड अध्यक्ष पिंकु कुमार, उपाध्यक्ष शिवानंद ,कुमार गौरव, धर्मवीर सिंह, मनोरंजन सिंह उपमुखिया, राजेश कुमार , चंदन कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।