
भागलपुर : भागलपुर के नवगछिया में आज सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. ख़बरों के मुताबिक नवगछिया जिला के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर तेज रफ्तार से एक पिकअप वैन जा रही थी, तभी कंट्रोल खोकर वो पलट गयी. हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना में 6 लोग घायल भी हुए हैं. जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग पिकअप वैन से पसराहा से बिनाचक जा रहे थे.