सासाराम/रोहतास
सासाराम के एक निजी कोचिंग संचालक की बाइक सोमवार की शाम चोरी हो गई । कोचिंग संचालक वरुण बाइक खड़ा कर कोचिंग में क्लास ले रहे थे। जब 8:00 बजे रात्रि में क्लास समाप्त हुई उसके बाद वे जब अपने बाईक को लेने गए तो देखा कि वहां से बाइक गायब थी। महंगी अपाची गाड़ी थी जिसकी चोरी होने की प्राथमिकी मॉडल थाना में दर्ज करा दी गई है आजकल चोरों की बल्ले बल्ले है। मनोबल बढ़ा हुआ है। आए दिन घटनाए हो रही हैं। लेकिन पुलिस कान में तेल डालकर सोई हुई है । लोगों का तो आरोप है कि पुलिस गश्त भी नहीं लगा पाती है। जिस कारण लोगों में भय व्याप्त है ।घरों में चोरी भी बढ़ चुकी है ।लोग बाहर जाने से कतरा रहे हैं । घर में भीतर ताला लगा कही दूर गये तो समझिए की शामत आ गई ।अगले दिन आते हैं तो चोरी होने की संभावना बनी रहती है।जिस कारण लोग बाहर नही जा पा रहे।