ETV News 24
Other

कोचिंग संचालक की बाइक उड़ा ले गए चोर

सासाराम/रोहतास
सासाराम के एक निजी कोचिंग संचालक की बाइक सोमवार की शाम चोरी हो गई । कोचिंग संचालक वरुण बाइक खड़ा कर कोचिंग में क्लास ले रहे थे। जब 8:00 बजे रात्रि में क्लास समाप्त हुई उसके बाद वे जब अपने बाईक को लेने गए तो देखा कि वहां से बाइक गायब थी। महंगी अपाची गाड़ी थी जिसकी चोरी होने की प्राथमिकी मॉडल थाना में दर्ज करा दी गई है आजकल चोरों की बल्ले बल्ले है। मनोबल बढ़ा हुआ है। आए दिन घटनाए हो रही हैं। लेकिन पुलिस कान में तेल डालकर सोई हुई है । लोगों का तो आरोप है कि पुलिस गश्त भी नहीं लगा पाती है। जिस कारण लोगों में भय व्याप्त है ।घरों में चोरी भी बढ़ चुकी है ।लोग बाहर जाने से कतरा रहे हैं । घर में भीतर ताला लगा कही दूर गये तो समझिए की शामत आ गई ।अगले दिन आते हैं तो चोरी होने की संभावना बनी रहती है।जिस कारण लोग बाहर नही जा पा रहे।

Related posts

गारमेंट फैक्ट्री बनी सैनेटाइजर,व मास्क कारखाना

admin

धरहरा के बरमसिया पहाड़ पर तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, चार गिरफ्तार, अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त

admin

“मसौढ़ी में होली मिलन सामारोह का आयोजन#@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment