ETV News 24
Other

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का 135 जयंती मनाया गया

लखीसराय/बिहार

लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल पचना रोड लखीसराय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का 135जयती मनाया गया है जिसमें बच्चों के बीच विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य अवधेस कुमार निराला KBC कौन बनेगा चैम्पियन प्रतियोगिता का घोषणा करने के साथ हाट सीट के लिए दस छात्रों का चयन किया गया जो रत्न दीप संदीप ,ईशा सिमरन , सजना,शिवानी , मुस्कान, खुशी कुमारी, ईशु कुमार राजा कुमार है श्री निराला ने राष्ट्रपति के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यार्थियों को बताया की राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3दिसम्बर 1884 में बिहार के सिवान जिले के जिरादेई गांव में हुआ था ये कायस्थ के मध्यम परिवार के थे इन के माता-पिता का नाम कमलेश्वरी देवी , महादेव सहाय है इन की सिक्षा बिहार के छपरा जिले में प्राप्त किए वे बचपन से ही पढ़ाई में तीछण थे जिसके बल पर 1915 में 31वर्ष की आयु में ही कोलकाता लो विश्व विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार को गोरवान्वित किया और चर्चा में आ गए जिससे देश आज़ाद के बाद इन की प्रतिभा के अनुसार इन्हें गणराज्य का पहला राष्ट्र पति 1950 में बनने का गौरव हासिल हुआ दो बार राष्ट्रपति के कार्यकुशलता के बाद 1962मे सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था इसके बाद उन्होंने कहा कि इन से प्रेरणा लेकर हम सभी पढ़-लिख एक आदर्श महामानव बन सकते है इसके अलावा उन्होंने देश के आजादी के पुरोधा गांधी जी से प्रभावित होकर आजादी के लिए जेल गए यातनाएं भी सहे।बाद में विद्यालय के सिक्षक कन्हैया कुमार विक्की कुमार अंजलि कुमारी लक्ष्मी कुमारी पीकी कुमारी उज्जवल कुमार राजू कुमार सुरेंद्र कुमार अमरजीत कुमार अनुराधा कुमारी आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर बच्चों को राष्ट्रपति के कार्यकुशलता का चित्रण करते हुए विद्यालय प्रांगण में होने वाले KBC प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभा के लिए प्रेरित किया।

Related posts

प्रमुख ने PO, के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर गाली देते हुए SDM, को सौंपा ज्ञापन

admin

नवपदस्‍थापित एसएसपी ने अनुमंडल के थानाध्‍यक्षों के साथ की बैठक,संगीन अपराधों का एक सप्‍ताह में पर्यवेक्षण कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

admin

गया जदयू किसान प्रकोष्ठ का नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ बैठक बुलाई गई

admin

Leave a Comment