रोहतास/बिहार
शहर के नटवार रोड स्थित एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार को एक कान्सटेबल द्वारा स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी की जा रही थी ।जिसके बाद छात्र ने शिक्षक को बताया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जिस पर प्रशासन ने कारवाई करते हूए कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से पूछे जाने पर घटना की पुष्टि की है ।लेकिन हिरासत में ले जाने की बात पर जांच करने की अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी । पीड़ित छात्रा की बातों पर यकीन करें तो टॉयलेट गई थी। उसी दौरान कॉन्स्टेबल मनोज कुमार अंदर पहुंच उसके साथ छेड़खानी की। जिसके बाद स्कूल के प्राचार्य को शिक्षक मौके पर पहुंच स्थिति की जानकारी दी है। थाना स्कूल के पास ही है।