सासाराम /बिहार
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 344वा शहीदी एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फगुमल में कीर्तन दरबार सजा कर मनाया गया। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया। तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जी के हजूरी रागी जतथा भाई ज्ञान सिंह स्थानीय हजूरी रागी जत्था भाई संदीप सिंह विकास सिंह भाई राजवीर सिंह भाई सत्यजीत सिंह द्वारा वीर रस के कीर्तन का धाराप्रवाह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। जिसे संगत निहाल हो उठा । जत्थेदार सुरजीत सिंह खालसा ने संगत को संबोधित किया। इस शहिदी पर शामिल होने के लिए पंजाबी गुरुद्वारा से भी संगत पहुंचे ।मौके पर राजेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, चरणजीत सिंह, रंजीत सिंह,मोहित सिंह आदि मौजूद थे।