ETV News 24
Other

पटना साहिब से आए रागी जत्था ने सुनाई गुरुवाणी


सासाराम /बिहार
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 344वा शहीदी एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फगुमल में कीर्तन दरबार सजा कर मनाया गया। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया। तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जी के हजूरी रागी जतथा भाई ज्ञान सिंह स्थानीय हजूरी रागी जत्था भाई संदीप सिंह विकास सिंह भाई राजवीर सिंह भाई सत्यजीत सिंह द्वारा वीर रस के कीर्तन का धाराप्रवाह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। जिसे संगत निहाल हो उठा । जत्थेदार सुरजीत सिंह खालसा ने संगत को संबोधित किया। इस शहिदी पर शामिल होने के लिए पंजाबी गुरुद्वारा से भी संगत पहुंचे ।मौके पर राजेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, चरणजीत सिंह, रंजीत सिंह,मोहित सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

लॉक डाउन में नाई की हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र हो गिरफ़्तारी – नाई संघ

admin

राजधानी पटना के प्रतिष्ठित माउंट लिट्रा जी स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव

admin

16 दिसंबर को हम पार्टी के द्वारा नागरिकता बिल विधायक के खिलाफ धरना व आक्रोश मार्च के लिए गोदावरी कार्यालय में अहम बैठक बुलाई गई

admin

Leave a Comment