ETV News 24
Other

पटना साहिब से आए रागी जत्था ने सुनाई गुरुवाणी


सासाराम /बिहार
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 344वा शहीदी एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फगुमल में कीर्तन दरबार सजा कर मनाया गया। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया। तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जी के हजूरी रागी जतथा भाई ज्ञान सिंह स्थानीय हजूरी रागी जत्था भाई संदीप सिंह विकास सिंह भाई राजवीर सिंह भाई सत्यजीत सिंह द्वारा वीर रस के कीर्तन का धाराप्रवाह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। जिसे संगत निहाल हो उठा । जत्थेदार सुरजीत सिंह खालसा ने संगत को संबोधित किया। इस शहिदी पर शामिल होने के लिए पंजाबी गुरुद्वारा से भी संगत पहुंचे ।मौके पर राजेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, चरणजीत सिंह, रंजीत सिंह,मोहित सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

आपकी नकारात्मक सोच विचार की प्रवृत्ति डिप्रेशन बढ़ाएगी और वायरस से लड़ने की क्षमता कम करेगी: डॉ उदय कुमार सिन्हा

admin

बाइक और ट्रक में भीषण टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

admin

भूमि विवाद में पांच चक्र चली गोलियां ,मारपीट में छह घायल

admin

Leave a Comment